1. Home
  2. मध्यप्रदेश

DAMOH-पूरा शिक्षा विभाग ही निकला नकल का मास्टरमाइंड, FIR दर्ज

Deo damoh

जब शिक्षा जगत में विभाग स्वयं ही नकल कराने का जिम्मा ले ले तो फिर education का महत्व ही क्या?  । बात 19 फरवरी  की है दमोह जिले में रानी दुर्गा वती हायर सेकंडरी स्कूल सिंग्रामपुर में दसवीं की बोर्ड परीक्षा के अंग्रेजी विषय के पेपर की है।

विद्यालय में पदस्थ शिक्षिका अंजना राय  का पुत्र 10वी का पेपर इसी विद्यालय से दे रहा था ,पुत्र मोह में पुत्र को पास कराने के चक्कर में  विद्यालय के केंद्राध्यक्ष व स्टाफ़ से मिलकर नक़ल कराने की साजिश रची गई।

स्ट्रांग रूम से ही गायब की जाती थी उत्तर पुस्तिका । पेपर से पहले उत्तरपुस्तिका तैयार करके उनमे सील और साइन किए जाते हैं जिन्हें स्ट्रांग रूम में रखा जाता था, यहीं पर उत्तर पुस्तिका बदलने का खेल होता था। इसमें केंद्राध्यक्ष, सहायक केंद्राध्यक्ष ,क्लर्क और भृत्य भी शामिल थे ,सभी के खिलाफ  एफआईआर दर्ज कर जांच के आदेश जारी किए गए हैं।