1. Home
  2. मध्यप्रदेश

DAMOH-दो माह बाद भी नही बनी यूनिक ID ,अब प्राथमिक शिक्षकों का कैसे निकलेगा वेतन ,दीवाली फ़ीकी रहने का डर

Deo damoh

दमोह-  मध्यप्रदेश प्रदेश में प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती के साथ ही कुछ माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों की भी भर्ती अगस्त के महीने में हो गई थी ,लेकिन शिक्षा विभाग में व्यापत लापरवाही के कारण नव नियुक्त शिक्षकों को लगता है वेतन मिलने में कठिनाई आ सकती है।

दमोह जिले में भी प्राथमिक शिक्षकों की नई भर्ती अगस्त माह में हो गई है लेकिन अभी कई ऐसे नवनियुक्त शिक्षक हैं जिनकी न तो यूनिक ID ही बन पायी है और न ही ट्रेजरी id, इसे संकुल प्राचार्यों की लापरवाही कहें या जिला शिक्षा अधिकारी की।

10 अगस्त को नियुक्त पत्र मिलने के बावजूद  नवनियुक्त शिक्षक दो माह बाद भी नवनियुक्त शिक्षक वेतन को तरस रहे हैं।दीपावली त्योहार नजदीक है और समय पर वेतन भुगतान न होने से नवनियुक्त शिक्षकों को दीवाली फ़ीकी होने का डर सता रहा है ।