1. Home
  2. मध्यप्रदेश

DAMOH-हिंडोरिया भाजपा नेताओं के क्षेत्रों में पानी की बूंदों को तरसती जनता,ठकरास में प्रशासन मौन

Water
ठकरास हिंडोरिया से जनपरिषद अध्यक्ष पूर्व भाजपा मंत्री के भाई हैं

दमोह/हिंडोरिया

जिला मुख्यालय से लगभग15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हिंडोरिया में भीषण गर्मी के चलते पीने के पानी का अकाल हो गया है खासतौर पर भाजपा नेताओं के इलाकों में जहाँ से वो जीतकर आए हैं।

भाजपा के कद्दावर नेताओं प्रद्युम्न सिंह लोधी व भाजपा सांसद प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी की निवासस्थली हिंडोरिया ठकरास मोहल्ला इन दिनों पानी की समस्याओं से जूझ रहा है। यहां की जनता पानी के लिए चारों तरफ दौड़ रही है, पीने के पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है लेकिन अभी तक न ही जिला प्रशासन और न ही  जनप्रतिनिधियों का कोई सहयोग मिला है।

पानी के लिए हिंडोरिया ठकरास में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं लेकिन सुनने वाला कोई नही है। पहले पानी हर दूसरे दिन सप्लाई होता था लेकिन उसे बंद कर तीसरे दिन बाद किया गया, अब तो पता ही नही पानी सप्लाई वाला कब आएगा कब नही ,आएगा भी पता नही जबकि भाजपा नेता के भाई ही नगरपरिषद हिंडोरिया के अध्यक्ष पद पर आसीन हैं  और अपने ही वार्ड में पीने के पानी की व्यवस्था करने में असमर्थ हैं।

अभिषेक/हिंडोरिया