Damoh- ओलंपियाड की तैयारी बच्चें कैसे करें जब.............
ओलंपियाड की तैयारी छात्र कैसे करें जब छात्रों के पास किताबें पढ़ने के लिए नही है। दमोह जिले में भी सरकार, प्रशासन सरकारी स्कूलों के बच्चों को ओलंपियाड की तैयारी कराने के लिए भरसक प्रयास कर रहा है लेकिन वह भी खाली हाँथ , छात्रों को व तैयारी करवाने वाले शिक्षकों को अभी तक ओलंपियाड की शासकीय पुस्तकें नही मिल पायी है।
गौरतलब है कि कक्षा दूसरी से लेकर उच्च कक्षाओं के छात्रों के लिए सरकार शिक्षा विभाग ओलंपियाड की तैयारी करवाती है लेकिन जब ओलंपियाड की किताबें ही उपलब्ध नही है तो फिर तैयारी कैसी होगी । क्या यह सिर्फ दिखावा मात्र रह गया है, या सरकारी बजट की बंदरबांट ?