1. Home
  2. मध्यप्रदेश

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्यप्रदेश- बेरोजगारों के साथ धोखा, सिर्फ अनुभव वालों को दिया जा रहा है मौका

भोपाल/ अभिषेक दुबे जहाँ एक ओर कोरोना महामारी के दौरान करोड़ों लोगों को अपनी नौकरी गवानी पड़ी वही मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जारी विज्ञप्ति आदेश के कारण बेरोजगार युवाओं को नौकरी के लिए कोई मौका नही दिया जा रहा है।राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने 4फरवरी को एक नोटिफिकेशन जारी किया है B P

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्यप्रदेश- बेरोजगारों के साथ धोखा, सिर्फ अनुभव वालों को दिया जा रहा है मौका

भोपाल/ अभिषेक दुबे

जहाँ एक ओर कोरोना महामारी के दौरान करोड़ों लोगों को अपनी नौकरी गवानी पड़ी वही मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जारी विज्ञप्ति आदेश के कारण बेरोजगार युवाओं को नौकरी के लिए कोई मौका नही दिया जा रहा है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने 4फरवरी को एक नोटिफिकेशन जारी किया है B P M, BCM और लेखापाल और लेखा प्रबंधक पद के लिए ।फॉर्म भरने की तारीख 10 फरवरी से ऑनलाइन माध्यम से, 25 फरवरी अंतिम तिथि दर्शायी गई है फॉर्म भरने की।

जारी किए गए नोटिफिकेशन में योग्यता संबंधी कालम को देखकर बेरोजगार युवाओं में काफ़ी रोष व्याप्त है। सभी पदों के लिए विज्ञप्ति में कार्य अनुभव को अनिवार्य प्राथमिकता दी गई है, जिसमें से विभिन्न पदों के लिए एक वर्ष से लेकर दो वर्ष तक के कार्य अनुभव को नौकरी के लिए अनिवार्य किया गया है।

डिग्री डिप्लोमा हासिल करने वाले युवाओं का क्या होगा


अब प्रश्न यह उठता है कि जब सभी नौकरियों में कार्य अनुभव को प्राथमिकता दी जाएगी तो जो बेरोजगार युवा नौकरी न मिलने के कारण डिग्री डिप्लोमा हासिल किए बैठे हैं उनका क्या होगा, जब उन्हें कहीं नौकरी मिली ही नही तो वो बेरोजगार युवा कहां से अनुभव प्राप्त करेंगे। ऐसे में सरकार सिर्फ उन्हें ही मौका दे रही है जो कहीं न कही पहले से ही नौकरी से जुड़े हैं।
मध्यप्रदेश सरकार आखिर क्या चाहती है? क्या नए डिग्री डिप्लोमा प्राप्त युवाओं को नौकरी से वंचित रखा जाए या विज्ञप्ति में संशोधन कर फ्रेशर को भी मौका दिया जाये।


राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के साथ कई और भी ऐसे विभाग हैं जहाँ पर कार्य अनुभव के नाम पर बेरोजगार युवाओं को नौकरी वंचित किया जा रहा है। डिग्री डिप्लोमा धारी युवाओं में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत नौकरी के लिए निकाले गए नोटिफिकेशन को लेकर भारी रोष है, मध्यप्रदेश सरकार से बेरोजगार युवाओं का आग्रह है कि विज्ञप्ति में संशोधन कर नए बेरोजगार युवाओं को मौका दिया जाए।