स्थानांतरण की सुगबुगाहट राजेंद्र शुक्ल सागर शहडोल ,रावत दमोह के प्रभारी बने

Bhopal- आखिर कर देर रात मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंत्रियों को जिले का प्रभारी बनाने का आदेश जारी कर दिया।
मुख्यमंत्री ने इंदौर जिले का प्रभार लिया, वहीं उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला सागर शहडोल, राम निवास रावत दमोह के प्रभारी बने। कैलाश सारंग हरदा,खरगोन के प्रभारी मंत्री बने।