Rewa- डीपीसी रीवा के खिलाफ रिश्वत कांड में फंसाने की साजिश रचने की आशंका...
रीवा- शिक्षा जगत में हो रहे भ्रष्टाचार को उजागर करने के बजाय कुछ तथाकथित न्यूज़ वेबसाइट चलाने वाले भी ईमानदार अधिकारियों के खिलाफ बिना सबूत के ही आरोप न्यूज़ के माध्यम से जड़ते नज़र आते हैं।
डीपीसी देवकरण के खिलाफ भी ऑडियो टेप रिकॉडिंग का आरोप लगाकर उन्हें फ़साने की साज़िश रची जा रही है। जिस ऑडियो टेप का आधार लिया जा रहा है फर्जी भी हो सकता है। यदि पीड़ित को लगता है कि यह सही है तो वह अदालत भी जा सकता था, किन्तु वह ऐसा न करके उच्च अधिकारियों के पास जाना डीपीसी के खिलाफ साजिश की आशंका नज़र आ रही है,