1. Home
  2. मध्यप्रदेश

Rewa-MPPSC टॉपर रीवा की रागिनी मिश्रा के पति का स्वास्थ्य विभाग पुष्पराजगढ़ से रहा नाता

Karpa

रीवा- MPPSC में विंध्य का नाम रोशन करने वाली  रागिनी मिश्रा त्योंथर तहसील की रहने वाली हैं, ज्ञात हो रागिनी मिश्रा ने वेटरनरी में MPPSC में टॉपर हैं । रागिनी के पिता कृषक हैं वही रागिनी की माताजी पेशे से शासकीय शिक्षक हैं।

रागिनी मिश्रा की शादी डाक्टर शक्ति द्विवेदी से हुई है।डॉ शक्ति अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ में करपा सीएचसी में मेडिकल ऑफिसर के पद पर पदस्थ रहे ,वर्तमान में डॉ शक्ति उत्तरप्रदेश में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

पुष्पराजगढ़ में सालों पदस्थ रहे दो डाक्टर की ग्रह लक्ष्मी ने अधिकारी रैंक की परीक्षा पास की है, दमेहड़ी में पदस्थ रहे डॉ रोहित शुक्ला की पत्नी प्रियंका गुरु और करपा में पदस्थ रहे शक्ति द्विवेदी की पत्नी रागिनी मिश्रा ने MPPSC परीक्षा पास कर अधिकारी बनीं।