1. Home
  2. मध्यप्रदेश

रेलयात्री कृपया ध्यान दें रीवा से चलने वाली दो ट्रेनें 5 दिन के लिए स्थगित

Train

Rewa-  रीवा से चलने वाली एक नियमित ट्रेन व सप्ताह में तीन दिन चलने वाली ट्रेनों को कटनी बिलासपुर रुट पर उमरिया क्षेत्र में  रेल मार्ग पर हो रहे कार्य को देखते हुए रेलवे विभाग ने फिलहाल ट्रेनों के संचालन को रोक दिया गया है।

रीवा से बिलासपुर की ओर जाने वाली 18248 ट्रेन को 16 नवम्बर से 20 नवम्बर तक ,बिलासपुर से rewa की ओर जाने वाली 18247  ट्रेन को 15 नवम्बर से 19 नवम्बर तक स्थगित किया गया है ,इसी तरह रीवा से चिरमिरी की ओर जाने वाली ट्राई वीकली ट्रेन 11751 को 18 नवम्बर और चिरमिरी से रीवा की ओर जाने वाली ट्राई वीकली ट्रेन 11751 को 19 नवम्बर को स्थगित किया गया है ।