UG ADMISSION:आज से चौथे चरण की प्रवेश प्रक्रिया शुरू,5 अगस्त तक जमा होगी फीस
- नए आवेदकों को प्रवेश पंजीयन कराना अनिवार्य
- सभी कॉलेज 1 अगस्त को मेरिट लिस्ट तैयार कर कॉलेज की लॉगिन आईडी पर करेंगे अपलोड
बुलंदसोच ब्यूरो,19 जुलाई भोपाल।
प्रदेश के महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए चौथे चरण(admission process in college students) की कॉलेज लेवल काउंसलिंग (सीएलसी) 19 जुलाई से शुरू होगी, जो 5 अगस्त तक चलेगी। सीएलसी में छात्र 30 जुलाई तक तय फॉर्मेट में अपने मुताबिक एक से ज्यादा कॉलेजों में आवेदन जमा कर सकेंगे। छात्रों को आवेदन के साथ किसी तरह के डॉक्यूमेंट नहीं लगाने होंगे। गौरतलब है कि इस अवधि में सीबीएसई का रिजल्ट भी घोषित हाेने की संभावना है। ऐसी स्थिति में सीबीएसई के छात्रों को भी एडमिशन लेने का मौका मिल सकेगा।
Read more:REWA:SP ने यातायात पुलिस कर्मियों की ली क्लास,व्यवस्था सुधारने बनाई रणनीति
उच्च शिक्षा विभाग(higher education department) ने चौथे चरण की सीएलसी के लिए ई-प्रवेश पोर्टल पर एडमिशन के लिए आवेदन फॉर्मेट भी दिया है। इसे कॉलेजाें को छात्रों को नि:शुल्क उपलब्ध करवाना होगा। खास बात यह है कि चौथे राउंड के लिए नए आवेदकों को अपना रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होगा। सभी कॉलेज 1 अगस्त को मेरिट लिस्ट तैयार कर कॉलेज की लॉगिन आईडी पर अपलोड करेंगे।
Read more:MP में IPS अधिकारियों का तबादला,सजंय झा को ट्रांसपोर्ट कमिश्नर की कमान