बीएमओ को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा , चार लाख रुपए का मामला
लोकायुक्त पुलिस सूत्रों के तहत दमोह जिले की जबेरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रोमी कोष्टा ने एम्बुलेंस संचालक आज़म खान से कोविड़ काल के दौरान उपयोग की गई एम्बुलेंस के भुगतान की राशि को देने के एवज में 15 हजार की राशि की मांग की गई थी। चार लाख की राशि
लोकायुक्त पुलिस सूत्रों के तहत दमोह जिले की जबेरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रोमी कोष्टा ने एम्बुलेंस संचालक आज़म खान से कोविड़ काल के दौरान उपयोग की गई एम्बुलेंस के भुगतान की राशि को देने के एवज में 15 हजार की राशि की मांग की गई थी।
चार लाख की राशि के भुगतान के एवज में बीएमओ द्वारा रिश्वत की मांग से आजम खान ने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस से कर दी ,इसी के आधार पर लोकायुक्त की टीम ने मंगलवार की दोपहर को बीएमओ कार्यालय में आरोपी विकास खण्ड चिकित्सा अधिकारी को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा।