1. Home
  2. मध्यप्रदेश

बीजेपी सांसद ,कांग्रेस विधायक के ग्रह क्षेत्र में सरकारी अस्पताल में न बिजली है न पानी न ही सड़क

अभिषेक/भोपाल जनप्रतिनिधियों को आम जनता चुनती है विकास के लिए, उन्हें विश्वास होता है कि जिन्हें हम चुनते हैं वो हमारी सुविधा के लिए प्रयासरत रहेंगे लेकिन चुनाव जीतने के बाद क्या ये जनप्रतिनिधि जनता के प्रति उत्तरदायी है या नही। अनूपपुर जिले से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है पुष्पराजगढ़ जहाँ पर

बीजेपी सांसद ,कांग्रेस विधायक के ग्रह क्षेत्र में सरकारी अस्पताल में न बिजली है न पानी न ही सड़क

अभिषेक/भोपाल

जनप्रतिनिधियों को आम जनता चुनती है विकास के लिए, उन्हें विश्वास होता है कि जिन्हें हम चुनते हैं वो हमारी सुविधा के लिए प्रयासरत रहेंगे लेकिन चुनाव जीतने के बाद क्या ये जनप्रतिनिधि जनता के प्रति उत्तरदायी है या नही।

अनूपपुर जिले से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है पुष्पराजगढ़ जहाँ पर कई राजनीति विभूतियों की जन्मभूमि के साथ ही कर्मस्थली भी रही है। बीजेपी से सांसद हिमाद्रि सिंह हैं जो पुष्पराजगढ़ की ही रहने वाली हैं वही पुष्पराजगढ़ के कांग्रेस से विधायक फुन्देलाल मार्को हैं , लेकिन इसके बावजूद भी सरकारी अस्पताल में न तो आजतक सड़क पहुंची है न ही अस्पताल में पानी की व्यवस्था है और न ही बिजली है ऐसे में वहां के कर्मचारी व मरीजों को किस हालत से गुजरना पड़ता है सोचनीय है।

हम बात कर रहे हैं पुष्पराजगढ़ में ही स्थिति आयुर्वेद अस्पताल की जो लगभग 15 वर्षो से ज्यादा समय से पुष्पराजगढ़ में है लेकिन मरीजों की सुविधाओं के लिए मात्र कर्मचारी और डॉ हैं किन्तु बिजली पानी सड़क नदारद है।बीजेपी सांसद ,कांग्रेस विधायक के ग्रह क्षेत्र में सरकारी अस्पताल में न बिजली है न पानी न ही सड़क