MP में आदर्श आचार संहिता लागू:तीन चरण में पंचायत चुनाव,25 जून से 8 जुलाई तक मतदान
बुलंदसोच ब्यूरो भोपाल।
प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (MP panchayat election)का चुनाव आयोग (election commisson)ने विधिवत एलान कर दिया।लंबे समय से चल रही अटकलों के बीच 27 मई 2022 से प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।आदर्श आचार संहिता केवल ग्रामीण क्षेत्रों में रहेगी यह शहरी क्षेत्रों में लागू नहीं होगी।चुनाव आयुक्त बसंत प्रताप सिंह (election commissioner basant pratap singh) ने बताया कि बारिश के कारण पहले पंचायत चुनाव कराए जा रहे हैं।तीन चरणों मे चुनाव होंगे।पहले चरण में 25 जून को दूसरे चरण में 1 जुलाई और तीसरे चरण का चुनाव 8 जुलाई को सम्पन्न होगा।ईवीएम की बजाय मतपत्र से चुनाव होगा साथ ही मतदान का समय सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा।
4 लाख पदों पर होगा चुनाव
4 लाख पदों के लिए नामांकन प्रक्रिया 30 मई से शुरू होगी।नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 10 जून को दोपहर 3 बजे तक नियत की गई है।मतगणना 14 जुलाई को होगी।ब्लाक मुख्यालय पर परिणामो की घोषणा की जाएगी।जिला पंचायत सदस्यों का परिणाम 15 जुलाई को घोषित किया जाएगा।
Read more:हत्या की नीयत से हमलाकर गंभीर रूप से किया घायल,सोने की चैन लूट के हुए फरार
बता दें कि पहले चरण में प्रदेश की 115 जनपद पंचायतों के लिए चुनाव होगा।जिसके लिए 27049 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।दूसरे चरण में 106 जनपद पंचायतों के 7661 ग्राम पंचायतों का चुनाव सम्पन्न होगा।तो वहीं तीसरे चरण में 92 जनपद पंचायतों के लिए चुनाव सम्पन्न होगा।