Rewa-सिद्धार्थ लोकसभा चुनाव लड़ेंगे और जनार्दन का पत्ता ...........
मध्यप्रदेश की राजनीति में इस उथल पुथल मची हुई है खासतौर पर रीवा रीजन में। डर की राजनीति कहें या एक दूसरे को नीचा दिखाने की कोशिश आजकल रीवा के बीजेपी नेताओं में होड़ सी मची हुई है।
भारतीय जनता पार्टी को अनुसाशनात्मक पार्टी के रूप में जाना जाता रहा है । रीवा की राजनीति में जबसे कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए सिद्धार्थ तिवारी तब से रीवा बीजेपी के नेताओं में एक डर सा दिखाई दे रहा है खासकर उनके बयानों से, और तो और सिद्धार्थ तिवारी त्योंथर विधानसभा से विधायक भी वर्तमान में हैं।
हाल ही में रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने बीजेपी विधायक सिद्धार्थ तिवारी के दादा श्री निवास तिवारी को गुंडा जैसे अभद्र भाषा से संबोधित किया ,इस पर सिद्धार्थ तिवारी के समर्थक नाराज़ हो गएऔर मामले को हाई कमान से शिकायत दर्ज कराई ।
आखिर रीवा सांसद को ऐसी टिप्पणी करने की नौबत क्यों आई क्या सिद्धार्थ के बढ़ते जनाधार से बीजेपी के पुराने नेताओं में टिकट के लिए डर सता रहा है कहीं ऐसा न हो जाये कि अगली लोकसभा चुनाव में रीवा संसदीय क्षेत्र से सिद्धार्थ लोकसभा चुनाव लड़ेंगे और जनार्दन का पत्ता कट जाए।
कहा जा रहा है सिद्धार्थ तिवारी के सर पर रीवा के ही एक बड़े बीजेपी नेता का वरदहस्त प्राप्त है साथ दिल्ली भोपाल के नेता भी सिद्धार्थ को पसंद करते हैं।