विनेश फोगाट बजरंग पुनिया कांग्रेस में शामिल, आंदोलन ड्रामा या कुछ और ....
राजनीति के दौर में कब किसके साथ किस तरह मिल जाये कुछ कहा नही जा सकता और जब कोई खिलाड़ी अचानक राजनीति के दंगल में उतर जाए तो राजनीति का खेल होना दिलचस्प होगा।
जी हाँ आज देश विदेश में मशहूर हरियाणा की रेसलर विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया चुनावी मैदान से राजनीति के दंगल में उतर गए अब देखना है कि हरियाणा के चुनाव में किसे पटखनी देते हैं।
गौरतलब है कि पिछले वर्ष में केंद्र की भाजपा सरकार में मंत्री रहे व कुश्ती फेडरेशन के अध्यक्ष रहे ब्रजभूषण शरण सिंह को अध्यक्ष पद से हटाने के ख़िलाफ़ हरियाणा के अधिकतर खिलाड़ी मैदान में उतर आए थे उनमें से सबसे आगे विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया भी थे। अब राजनीतिक गलियारों में कयास लगाये जा रहे हैं कि आंदोलन ड्रामा था या कांग्रेस में जाने का तरीका ।फ़िलहाल कुछ कहा नही जा सकता। पूर्व मंत्री व कुश्ती फेडरेशन के अध्यक्ष रहे ब्रजभूषण शरण सिंह ने कहा है कि आंदोलन तो एक ड्रामा था जिसे कांग्रेस पार्टी ने रचा था।
वास्तविकता क्या है कौन जाने पर इतना जरूर है कि दोनों खिलाड़ी अब चुनावी मैदान में उतर गए हैं ,विनेश को ओलंपिक फाइनल में डिस्क़वालीफाई कर दिया गया था ,चुनावी समर में किसे मात देंगी आनेवाला परिणाम बताएगा।