Bangladesh Protests:लंदन जाने की तैयारी में शेख हसीना, गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पहुंची
1.सेना ने उन्हें देश छोड़ने के लिए 45 मिनट का दिया था समय।
2.शाम को गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर शेख हसीना के विमान ने लैंड किया।
3. बांग्लादेश में भड़की हिंसा में 300 की मौत, 11000 से अधिक गिरफ्तार।
4.सेना प्रमुख ने कहा कि देश में किया जा रहा है अंतरिम सरकार का गठन।
बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद पीएम शेख हसीना सैन्य हेलिकॉप्ट से दोपहर 2.30 बजे सुरक्षित स्थान के लिए निकल गईं थीं। सेना ने उन्हें देश छोड़ने के लिए 45 मिनट का समय दिया था। बांग्लादेश की मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा था कि वह भारत के लिए रवाना हुई है। शाम को गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर शेख हसीना के विमान ने लैंड किया। संभावना जताई जा रही है
बुलंद सोच प्रतिनिधि। बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद पीएम शेख हसीना सैन्य हेलिकॉप्ट से दोपहर 2.30 बजे सुरक्षित स्थान के लिए निकल गईं थीं। सेना ने उन्हें देश छोड़ने के लिए 45 मिनट का समय दिया था। बांग्लादेश की मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा था कि वह भारत के लिए रवाना हुई है। शाम को गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर शेख हसीना के विमान ने लैंड किया।
संभावना जताई जा रही है कि अब वह यहां से लंदन निकलने की तैयारी में हैं। बांग्लादेश में तेजी से बदले घटनाक्रम के बीच दिल्ली स्थित उच्चायोग की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बताते चलें कि आरक्षण के पर छात्रों के उग्र प्रदर्शन के बाद बांग्लादेश में बवाल हो गया।
सरकारी नौकरी में कोटे को लेकर भड़का मामला
यह पूरा मामला 1971 के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को सरकारी नौकरी में दिए जा रहे 30 फीसदी कोटे को लेकर शुरु हुआ था। प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि इस कोटे को खत्म किया जाए। हिंसा भड़कने के बाद कोर्ट ने कोटे की सीमा घटा दी थी।
मगर, फिर भी प्रदर्शनकारी शांत नहीं हुए। वो पीएम शेख हसीने के इस्तीफे की मांग पर अड़े थे। बांग्लादेश में फैली हिंसा में अब तक 300 से ज्यादा लोगों की जान चा चुकी है। वहीं, हिंसा के लिए जिम्मेदार 11,000 से अधिक लोगों को अब तक गिरफ्तार किया गया है। बांग्लादेश में बंद की गई इंटरनेट सेवाओं को बहाल कर दिया गया है।
सेना प्रमुख ने की शांति बनाने की अपील
सेना प्रमुख जनरल वकार-उज-जमान ने कहा कि देश में अंतरिम सरकार का गठन किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से हिंसा रोकने की अपील करते हुए कहा कि प्रदर्शनकारी शांति बनाए रखें। हम आपकी मांगे पूरी करेंगे, संघर्ष से दूर रहिए। हमने आज सभी पार्टी के नेताओं से बात की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हिंसा में मारे गए लोगों को न्याय दिलाया जाएगा। 58 साल के वकार-उज-जमान ने 23 जून 2024 को सेना प्रमुख का कार्यभार संभाला। वह तीन साल तक इस पद पर रहेंगे। उनका जन्म 1966 में ढाका में हुआ था। साल 1997 से 2000 तक सेना प्रमुख रहे जनरल मुहम्मद मुस्तफिजुर रहमान की बेटी सारानाज कमालिका जमान से उन्होंने शादी की थी।
भारतीय रेलवे ने निलंबित की सेवाएं, बीएसएफ अलर्ट
बांग्लादेश में ताजा घटनाक्रम को देखते हुए भारतीय रेलवे ने पड़ोसी देश के साथ सभी रेल सेवाएं निलंबित करने की घोषणा कर दी है। बीएसएफ ने 4,096 किलोमीटर लंबी भारत-बांग्लादेश सीमा पर अपनी सभी यूनिट के लिए हाई अलर्ट जारी किया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए बीएसएफ के महानिदेशक भी कोलकाता पहुंच गए हैं। भारत-बांग्लादेश सीमा पर पेट्रापोल लैंड पोर्ट से माल की आवाजाही भी बंद हो गई है। पेट्रापोल बांग्लादेश की सीमा पर भारतीय सीमा पर स्थित लैंड पोर्ट है। बांग्लादेश में भारत के 250-300 ट्रक फंसे हुए हैं।