रूस और यूक्रेन युद्ध में खुफिया एजेंसी का बड़ा दावा, इनसे मिला हमले का आदेश
- विश्वभर की निगाहे रूस और यूक्रेन पर
- राष्ट्रपति पुतिन हुये आक्रामक
- क्या अन्य देशों में तीसरे विश्व युद्ध की तैयारी शुरू होने वाली है
वॉशिंगटन : रूस और यूक्रेन में जारी तनातनी लगातार बढ़ती ही जा रहीं है। इसी बीच अमेरिकी खुफिया एजेंसी ने इस बाद का दावा किया है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रूसी बलों को यूक्रेन पर हमले का आदेश दे दिया है और अब हमले की अंतिम योजना पर काम चल रहा है।
अमेरिकन इंटेलिजेंस रिपोर्ट में बताया है कि यूक्रेन के पास तैनात 1.50 लाख रूसी सिपाहियों में 40% से 50% जल्द ही फुल स्केल वॉर शुरू कर सकते हैं। अधिकारियों ने कहा- रूस बॉर्डर लाइन पर हमले करके यूक्रेन को युद्ध के लिए उसका रहा है, हालांकि अब उसके अगले कदम के बारे में पुख्ता जानकारी नहीं है।
अमेरिकी खुफिया विभाग के सूत्रों ने इस बात का भी दावा किया है कि रूसी टैंक यूक्रेन की ओर बढ़ने लगे हैं। रूस की अग्रिम पंक्ति की सेना के वाहनों, टैंकों पर पेंट से जेड अक्षर बनाया गया है और ये टैंक यूक्रेन सीमा की ओर बढ़ते दिख रहे हैं। सूत्रों ने दावा किया है कि यूक्रेनपर सीधा हमले से पहले रूस साइबर अटैक करेगा। अंत में जमीनी टुकड़ियां यूक्रेन के शहरों पर कब्जा करेंगी।