उत्तर प्रदेश के कर्वी की रहने वाली 24 वर्षीय सुमन निषाद ने चित्रकूट के नयागांव स्थित पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी की गढ़ी में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पिस्टल पूर्व विधायक की पत्नी के नाम पर थी। मामला जांच के घेरे में है।
By Buland Soch News | 30 जुलाई 2025, चित्रकूट (मध्यप्रदेश)
मध्यप्रदेश के चित्रकूट में मंगलवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब 24 वर्षीय सुमन निषाद नामक युवती ने खुद को गोली मारकर जान दे दी। घटना नयागांव स्थित पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी की ‘चौबे राजा गढ़ी’ में हुई। जिस पिस्टल से आत्महत्या की गई, वह पूर्व विधायक की पत्नी अर्चना चतुर्वेदी के नाम पर लाइसेंसी थी।
घटना मंगलवार की दोपहर उस समय घटी जब सुमन गढ़ी की तीसरी मंजिल स्थित बाथरूम में गई और वहां कनपटी पर पिस्टल रखकर ट्रिगर दबा दिया। गोली चलने की आवाज सुनते ही गढ़ी में हड़कंप मच गया। सुमन को गंभीर हालत में तुरंत जानकीकुंड अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना पर SP आशुतोष गुप्ता समेत पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने पिस्टल को जब्त कर फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) को जांच के लिए भेजा है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि पूर्व विधायक की पत्नी की लाइसेंसी पिस्टल सुमन के पास कैसे पहुंची?
सुमन मूलतः उत्तर प्रदेश के कर्वी की रहने वाली थी और बीते तीन महीनों से अपनी मां की जगह गढ़ी में घरेलू सहायिका के रूप में काम कर रही थी। बताया जा रहा है कि उसका परिवार पिछले 25 वर्षों से इसी गढ़ी में सेवाएं दे रहा है।
परिवार ने बताया कि सुमन की शादी नवंबर में तय थी, जिसकी तिलक रस्म पूर्व विधायक ने ही करवाई थी। हाल के दिनों में सुमन के मोबाइल फोन पर अधिक समय बिताने को लेकर मां-बेटी के बीच बहस होती रहती थी। मंगलवार को भी इसी बात पर कहासुनी हुई थी।
पुलिस का बयान:
SP आशुतोष गुप्ता ने मीडिया को बताया कि,
“प्रारंभिक जांच में यह आत्महत्या प्रतीत हो रही है, लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए हर एंगल से जांच की जा रही है।
पिस्टल की उपलब्धता, पारिवारिक परिस्थितियां और मृतका की कॉल डिटेल्स की जांच की जा रही है।”
वर्तमान स्थिति:
- पिस्टल को पुलिस ने जब्त कर लिया है।
- FSL जांच के बाद हथियार की फायरिंग स्थिति, दूरी और तकनीकी तथ्य स्पष्ट होंगे।
- बुधवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने की उम्मीद है।
- परिवार और गढ़ी के अन्य कर्मचारियों से पूछताछ जारी है।
जिस घर में एक लड़की ने अपनी ज़िंदगी बिताई… वही घर उसकी मौत की वजह बन गया। सवाल उठते हैं — क्या ये आत्महत्या है या किसी और सच को छुपाने की कोशिश?
सच्चाई की परतें खुलनी अभी बाकी हैं…