1. Home
  2. देश

देश मे बारिश का कहर जारी:महाराष्ट्र में 99 और गुजरात में 95 लोगों की मौत,जानिए देश मे मौसम का हाल

देश के कई राज्य अभी बारिश का कहर झेल रहें हैं। महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना, हिमाचल जम्मू सहित देश के 25 के राज्यों में बारिश जारी है। तेलंगाना के कई शहर-गांव बाढ़ से प्रभावित हैं। महाराष्ट्र के पालघर की मुख्य नदियां- वैतरणा, तानसा खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं।

देश मे बारिश का कहर जारी:महाराष्ट्र में 99 और गुजरात में 95 लोगों की मौत,जानिए देश मे मौसम का हाल
  • देश के 25 राज्यों में बारिश से परेशान आमजनमानस
  • तेलंगाना में 20 हजार लोगों का रेस्क्यू किया गया

बुलंदसोच डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली।

देश के कई राज्य अभी बारिश का कहर झेल रहें हैं। महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना, हिमाचल जम्मू सहित देश के 25 के राज्यों में बारिश जारी है। तेलंगाना के कई शहर-गांव बाढ़ से प्रभावित हैं। महाराष्ट्र के पालघर की मुख्य नदियां- वैतरणा, तानसा खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं।तो वहीं मुंबई को पानी देने वाली तानसा झील भारी बारिश के बाद ओवरफ्लो होने लगी। महाराष्ट्र में गुरुवार को बारिश से 4 लोगों की मौत हो गई। राज्य में मरने वालों की संख्या 99 हो गई।

अहमदाबाद में कई दिनों से लगातार बारिश

गुजरात के कई जिलों में गुरुवार को भारी बारिश हुई। अहमदाबाद में कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिसके चलते कई इलाकों में पानी भर गया। अहमदाबाद के वेजलपुर और श्रीनंद नगर की सड़कें पूरी तरह से डूब चुकी हैं। बारिश की वजह से पिछले 24 घंटे में 12 और लोगों की मौत हो गई है। 7 जुलाई से अब तक 43 मौतें हो चुकी हैं। इसी के साथ मरने वालों का आंकड़ा 95 तक पहुंच गया है।

Read more:NETFLIX के सस्ते हो सकते हैं प्लान:माइक्रोसॉफ्ट बना पार्टनर, जानिए यूजर्स को कैसे मिलेगा फायदा

हरियाणा में शेड गिरने से 2 की मौत 17 घायल

राजस्थान के झालावाड़ में गुरुवार को 140 सेंटीमीटर बारिश हुई। वहीं, हरियाणा के सोनीपत में एक बाजार में गुरुवार को आंधी और भारी बारिश के कारण दो शेड गिरने से दो लोगों की मौत हो गई और 17 घायल हो गए।

पिछले कुछ दिन से देश के राज्यों भारी बारिश जारी है। भारी बारिश के कारण कई शहरों में पानी भर गया।
पिछले कुछ दिन से देश के राज्यों मे भारी बारिश जारी है। भारी बारिश के कारण कई शहरों में पानी भर गया।

तेलंगाना में 20 हजार लोगों को राहत शिविरों में भेजा गया

तेलंगाना में भी भारी बारिश के चलते राज्य के भद्राद्री-कोठागुडेम और अन्य जिलों के कई इलाकों में पानी भर गया। राज्य में 20,000 से अधिक लोगों को राहत शिविरों में भेजा गया। यहां के एक गांव मंथानी के हालात इतने खराब हैं कि लोग यहां से पलायन कर रहे हैं।

महाराष्ट्र में बाढ़ में फंसे 900 लोगों का रेस्क्यू किया गया

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में भारी बारिश के चलते बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं। यहां इरई बांध के पानी में कई घरों में घुस गए, जिसके बाद अब तक 900 लोगों का रेस्क्यू किया गया। वहीं, भारी बारिश की वजह से गुरुवार को ठाणे, पालघर और नवी मुंबई के सभी स्कूल बंद रखे गए हैं। लातूर जिले में बारिश और बाढ़ की आशंका को देखते हुए सभी स्कूलों में 15 और 16 जुलाई तक छुट्टी दी गई है।

गुजरात में पिछले 15 दिनों से जोरदार बारिश का दौर जारी

इस सीजन की औसतन 50% बारिश हो गई है। कच्छ में औसत के मुकाबले 98 फीसदी, सौराष्ट्र में 52%, दक्षिण गुजरात में 65%, मध्य गुजरात में 28% बारिश हुई है। आंकड़ों के अनुसार पिछले 50 साल में 7 बार जुलाई में 16 इंच से अधिक बारिश हुई है। वहीं, इस साल जुलाई के 14 दिनों में ही 16 इंच बारिश हो गई है।दक्षिण गुजरात में लगातार बारिश होने से बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं। भारी बारिश की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए 8 जिले जूनागढ़, गिर सोमनाथ, भावनगर, सूरत, तापी, डांग, नवसारी और वलसाड में रेड अलर्ट है। नवसारी, वलसाड और डांग में कभी तेज तो कभी धीमी बारिश का दौर अब भी जारी है।

Read more:INDORE:फिल्मी स्टायल में शादी कर 5 लाख रुपये ले भागी लुटेरी मंगेतर,पुलिस ने शुरू की जांच

पानी भरने से इटारसी-नागपुर रेल ट्रैक बंद

इटारसी में देर रात से हो रही बारिश की वजह से इटारसी से नागपुर रेल रूट पर कीरतगढ़-ताकू के बीच ट्रैक पर पानी आ गया। 4 घंटे से रूट बंद है। जीटी एक्सप्रेस और आंध्रप्रदेश एक्सप्रेस को डायवर्ट कर भुसावल, अकोला से भेजने की तैयारी है।
पिछले 24 घंटे- मध्यप्रदेश में इस सीजन में अब तक सामान्य से 16% ज्यादा पानी गिर चुका है। आमतौर पर साढ़े 10 इंच पानी गिरना था, लेकिन 12 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। सावन के पहले दिन सिर्फ छिंदवाड़ा में सबसे ज्यादा 2 इंच बारिश हुई। इसके अलावा भोपाल सहित बाकि जिलों में हल्की बारिश हुई।

अगले 24 घंटे- मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को भी आधे प्रदेश यानी इंदौर, भोपाल, उज्जैन और नर्मदापुरम में जोरदार बारिश होने की संभावना है। हालांकि, ग्वालियर-चंबल, बघेलखंड, बुंदेलखंड और महाकौशल में हल्की बारिश हो सकती है।