1. Home
  2. मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश का एक ऐसा अस्पताल जहाँ न बिजली है न पानी है और न ही सड़क

अनूपपुर/ दवाइयां है चिकित्सक भी हैं कर्मचारी भी हैं बस नही है तो सड़क बिजली पानी । जी हां मध्यप्रदेश में एक ऐसा भी अस्पताल है जहां पर स्वास्थ्य व्यवस्था के नाBihar Crime: सीतामढ़ी में सरेआम दौड़ा-दौड़ाकर मारी गोली, होटल में घूसकर भून डाला, पिस्टल लहराते अपराधी हुए फरारम पर सिर्फ कर्मचारी हैं। अस्पताल तक

मध्यप्रदेश का एक ऐसा अस्पताल जहाँ न बिजली है न पानी है और न ही सड़क

अनूपपुर/ दवाइयां है चिकित्सक भी हैं कर्मचारी भी हैं बस नही है तो सड़क बिजली पानी । जी हां मध्यप्रदेश में एक ऐसा भी अस्पताल है जहां पर स्वास्थ्य व्यवस्था के नाBihar Crime: सीतामढ़ी में सरेआम दौड़ा-दौड़ाकर मारी गोली, होटल में घूसकर भून डाला, पिस्टल लहराते अपराधी हुए फरारम पर सिर्फ कर्मचारी हैं। अस्पताल तक जाने के लिए न तो सड़क है न ही पीने व धोने के लिए पानी और न ही बिजली है।

अनूपपुर से 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पुष्पराजगढ़ ब्लॉक में यह अस्पताल लगभग30 वर्षों से बना हुआ है।उस समय के तत्कालीन सांसद मंत्री दलबीर सिंह के प्रयासों से अस्पताल का उद्घाटन किया गया था। उस समय इस क्षेत्र मे कोई भी डॉक्टर आने के लिए तैयार नही था ऐसे में डॉ एस के शुक्ला ने अपनी सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए तैयार हुए थे, उनकी मृत्यु उपरांत कुछ दिनों तक यह अस्पताल डॉ विहीन था।

अब डॉ रवि चौरसिया अस्पताल में पदस्थ हैं।आयुर्वेदिक अस्पताल होने के कारण कई बार किसी की नज़र भी इस अस्पताल की ओर नही जाती ,इसी का फायदा उठाकर प्रशाशनिक अमला भी आंख मूंदे हुए है की जब कोई ध्यान ही नही देता तो मैं क्या करूं। सरकार और प्रशासन की लापरवाही का ही नतीजा है कि अस्पताल तक आने के लिए न तो सड़क है नही बिजली है और न ही पानी।