Friday, July 18, 2025
HomeMP News (मध्यप्रदेश समाचार)मऊगंज में हत्या का आरोपी 10 हज़ार के इनाम के साथ गिरफ्तार,...

मऊगंज में हत्या का आरोपी 10 हज़ार के इनाम के साथ गिरफ्तार, बेसबॉल डंडा भी बरामद

रिपोर्टर: Buland Soch News क्राइम ब्यूरो
📍 स्थान: मऊगंज, मध्यप्रदेश
📷 स्रोत: थाना लौर पुलिस प्रेस नोट

थाना लौर पुलिस को डेढ़ महीने से फरार चल रहे ₹10,000 के इनामी आरोपी की लोकेशन उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में मिली, आरोपी के खिलाफ हत्या और अन्य संगीन धाराओं में मामला दर्ज है।

मध्यप्रदेश के मऊगंज जिले में 21 मई 2025 को हुई हत्या के एक फरार आरोपी को आखिरकार पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी विपुल गौतम पर ₹10,000 का इनाम घोषित था और वह लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहा था। पुलिस ने गुप्त सूचना पर मिर्जापुर (उ.प्र.) में दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया और हत्या में प्रयुक्त बेसबॉल का डंडा भी बरामद किया।

मऊगंज पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सोनी के निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह परिहार और एसीओपी सची पाठक के मार्गदर्शन में थाना लौर पुलिस ने यह कार्रवाई की। मामले की शुरुआती रिपोर्ट फरियादी मनीष सेन द्वारा 21 मई को दर्ज कराई गई थी, जिसमें आरोपी विपुल गौतम और अन्य के खिलाफ जानलेवा हमले की शिकायत की गई थी।

घटना में घायल मनोज पटेल की 26 मई को उपचार के दौरान मृत्यु हो गई, जिसके बाद केस में हत्या की धारा 103(1) भारतीय न्याय संहिता के तहत जोड़ दी गई। इसके साथ ही बीएनएसएस की धाराएं 118(2) और 109(1) भी जोड़ी गईं।

इससे पहले दो अन्य आरोपियों — नित्यानंद शुक्ला और कार्तिकेय शुक्ला — को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। जबकि मुख्य आरोपी विपुल गौतम फरार चल रहा था। पुलिस अधीक्षक ने उस पर ₹10,000 का इनाम घोषित किया था।

साइबर सेल की मदद से आरोपी की लोकेशन उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर में ट्रेस की गई। 9 जुलाई 2025 को लौर थाना पुलिस और साइबर टीम ने वहां दबिश देकर आरोपी को पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि हत्या के दौरान बेसबॉल डंडे का इस्तेमाल किया गया था, जिसे पुलिस ने उसके घर से बरामद कर लिया है।

थाना प्रभारी उप निरीक्षक गोविंद प्रसाद तिवारी के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। टीम में आरक्षक रामकरण यादव, नन्नू वास्केल, मनीष यादव के साथ साइबर सेल से नितिन शुक्ला और भावेश द्विवेदी शामिल रहे। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने की कार्रवाई पूरी कर ली है।

मऊगंज पुलिस की यह त्वरित और सटीक कार्रवाई एक मिसाल है कि कैसे तकनीक और टीमवर्क से लंबे समय से फरार अपराधी को दबोचा जा सकता है। अब सबकी निगाहें न्यायिक कार्यवाही और इस केस की आगे की दिशा पर टिकी हैं।

Buland Soch News इस घटनाक्रम की सतत निगरानी करता रहेगा और आने वाले अपडेट्स से आपको अवगत कराता रहेगा।

kanchan shivpuriya
kanchan shivpuriyahttp://www.bulandsoch.com
कंचन शिवपुरीया माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय की मास कम्युनिकेशन की छात्रा हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रूप से कार्य कर रही हैं और सामाजिक मुद्दों पर स्पष्ट, तथ्यपूर्ण एवं संवेदनशील दृष्टिकोण के लिए जानी जाती हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments