Home MP News (मध्यप्रदेश समाचार) MP पुलिस को नहीं BSNL पर भरोसा, अब Airtel नेटवर्क पर बदली...

MP पुलिस को नहीं BSNL पर भरोसा, अब Airtel नेटवर्क पर बदली जाएंगी 80 हजार सिम!

0
6
मध्यप्रदेश पुलिस BSNL नेटवर्क से Airtel नेटवर्क पर CUG सिम पोर्ट करते हुए
ग्वालियर पुलिस कंट्रोल रूम में Airtel CUG सिम प्राप्त करते पुलिसकर्मी — BSNL के खराब नेटवर्क के चलते लिया गया बड़ा फैसला

Buland Soch Digital Desk भोपाल/ग्वालियर।
मध्यप्रदेश पुलिस ने भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) की सेवाओं से अब अपना भरोसा हटा लिया है। प्रदेशभर के करीब 80 हजार पुलिसकर्मियों की CUG सिम अब Airtel नेटवर्क पर पोर्ट की जा रही हैं। BSNL की लगातार बिगड़ती नेटवर्क सेवा के चलते यह बड़ा निर्णय लिया गया है।

BSNL का नेटवर्क पुलिस व्यवस्था में साबित हो रहा था फेल

सूत्रों के मुताबिक BSNL का कमजोर नेटवर्क पुलिस विभाग की मॉडर्न कार्यप्रणाली में बाधा बन रहा था। कॉल ड्रॉप, स्लो इंटरनेट और कवरेज की कमी जैसी समस्याओं से जूझते हुए पुलिस प्रशासन अब Airtel की ओर रुख कर चुका है।

ग्वालियर में शुरू हुआ सिम वितरण

ग्वालियर शहर में फिलहाल BSNL की CUG सिम का उपयोग कर रहे करीब 2000 पुलिसकर्मियों को नई Airtel CUG सिम दी जा रही है। इनमें से 1000 सिम पहले ही पहुंच चुकी हैं।
सिम वितरण का कार्य पुलिस कंट्रोल रूम की वायरलेस शाखा से किया जा रहा है, जो बीते तीन दिनों से जारी है।

प्रदेशव्यापी सिम बदलाव का चरणबद्ध कार्यक्रम

पुलिस मुख्यालय द्वारा यह निर्देश जारी किए गए हैं कि सभी जिलों में चरणबद्ध तरीके से सिम बदली जाएं। तकनीकी कारणों से यह बदलाव आवश्यक माना गया है।


📌 विशेष बातें:

  • 80,000 से अधिक पुलिसकर्मियों की सिम Airtel नेटवर्क पर पोर्ट की जाएगी
  • BSNL के नेटवर्क में कॉल ड्रॉप, कवरेज और डेटा स्पीड को लेकर लगातार शिकायतें
  • ग्वालियर में वायरलेस शाखा के ज़रिए पुलिसकर्मियों को Airtel सिम आवंटन शुरू
  • Airtel CUG प्लान में बेहतर कनेक्टिविटी और स्पीड की गारंटी

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here