बॉक्स ऑफिस में धूम मचाने के लिए रणवीर सिंह, दीपिका स्टारर “83” हैं तैयार
बॉलीवुड
भारतीय क्रिकेट इतिहास में 25 जून 1984 का दिन भारतीय क्रिकेट फैन और हर उन भारतीयों के दिलों दिमाग मे आज भी ताजा
है, जिन्हें देश में क्रिकेट से लगाव है। भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप फाइनल में उस समय की सबसे मज़बूत दिखने वाली वेस्टइंडीज टीम को अपने खेल और जज़्बे, जुनून से हराकर इतिहास के पन्नो में सुनहरे अक्षरों से अंकित कर दिया।
लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान में भारतीय टीम की जीत किसी भी चमत्कार से कम नही थी. कपिल देव के कप्तानी में भारतीय खिलाड़ी के खेल और जज़्बे और उस समय हुये संघर्ष को रुपहले पर्दे में कबीर खान लेकर आ रहे है।
Read more … 21 वर्ष बाद ब्राम्हाण्ड सुंदरी(मिस यूनिवर्स ) बनी भारतीय नारी
फ़िल्म 83 मे अभिनय की बात करें तो जलबा बिखरते हुए बॉलीवुड के बाजीराव – मस्तानी की जोड़ी रणवीर सिंह और दीपिका शादी के बाद पहली बार रुपहले पर्दे में नजर आयेगे. 83 में दोनों उस समय के भारतीय कप्तान कपिल देव और उनकी पत्नी रोमी भटिया के रूप में अभिनय करते नजर आयेगे। फ़िल्म में अन्य कलाकारों की बात करें तो पंकज त्रिपाठी, अम्मी विर्क, साकिब सलीम, हार्डी संधू, बोमन ईरानी, साहिल खट्टर, अमृता पुरी, ताहिर राज भसीन और निशांत दहिया भारतीय क्रिकेट टीम के अन्य सदस्य और मैनेजर की भूमिका में आपका मनोरंजन करते नजर आयेगे।
83 एक ऐसे विषय मे केंद्रित है जिसमे करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों देश प्रेमियों की भावनाओं जुड़ी हुई है कपिल देव और उस समय के क्रिकेटरों के जज़्बे को निर्देशक कबीर खान ने रूपहले पर्दे में लाने की कोशिश सराहनीय है। वैसे भी देश और बॉलीवुड का माहौल इस समय देशभक्ति से लबरेज़ है। ऐसे समय मे इन विषयों में बनती फिल्में कमर्शियल रूप से काफी फायदेमंद साबित हो सकती है।
फ़िल्म की रिलीज की बात करें तो 24 दिसम्बर को सिनेमाघरों में 83 दस्तक देने जा रही है क्रिक्रेट प्रेमियों एवं कपिल देव के फैन जिसका बेसब्री से इंतजार कर रहे है।