Google Doodle:गूगल बसंत ऋतु का स्वागत फूल पत्तियों वाले डूडल से इस खास अंदाज में कर रहा है,देखिए तस्वीर

Today Google Doodle :बसंत के मौसम का जश्न आज(today)गूगल(google) इस खास doodle के माध्यम से कर रहा है,तस्वीर में गूगल ने प्रकृति के जीवंत रंगों जैसे हरे,नीले,पीले,नारंगी,गुलाबी,लाल रंग का एक बेहद ही सुंदर डूडल बनाया है।यह खिलते हुए फूलों मधुमखियों और पत्तियों और एक एनिमेटेड जानवर के साथ है जो कि बसंत में हाइबरनेशन से निकलता है।
दुनिया में लगभग हर जगह, रात और दिन आज 12 घंटे लंबे होंगे.मौसम से बदलाव के साथ दिन रातों से लंबे होने शुरू हो जाते हैं. यह सर्दियों के मौसम के अंत का प्रतीक है और इसका अर्थ है कि अब गर्मियां शुरू होने वाली हैं.आज इसी का उत्सव गूगल इस खास डूडल को बनाकर मना रहा है।
Read more:बीजेपी दफ्तर में महिला कार्यकर्ता के साथ यौन शोषण होने का वीडियो वायरल,कांग्रेस हुई आक्रामक
यह भी पढ़ें:नाबालिग किशोर ने साउथ की फिल्म देखकर 10 साल के बच्चे की हत्या कर नर्मदा में फेंका,शातिर इतना कि पुलिस से बचने खुद के अपहरण की रच डाली कहानी 31 मार्च तक सभी ट्रेनें रद्द होने वाली वायरल खबर की हकीकत, यहां जानिए क्या वाकई में सभी ट्रेनों को रद्द किया गया है? रीवा रियासत के बघेला म्यूजियम में हुई 50 करोड़ की डकैती में शामिल शातिर बदमाश रामनरेश उर्फ टिन्ना बंजारा गिरिफ्तार,टॉप 10 अपराधियों में है शामिल SDO की करतूत-सांसद के फर्जी लेटरपैड छपवाकर खुद को लघुवनोपज संघ का अध्यक्ष बनाने प्रमुख सचिव को लिख दिया पत्र,विभाग ने फोनकर सांसद से पूंछा तो खुल गई पोल