विक्की कौशल संग सारा(sara) का वीडियो हुआ वायरल, इंदौर(indoer) की सड़कों में बाइक में घूमते नज़र आये दोनों
इंदौर
देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर (indore) की सड़कों में विक्की कौशल और सारा अली खान sara ali khan )बाइक में घूमते हुए वायरल हो गए, दरसल पूरा माज़रा विक्की और सारा (sara ali khan ) की आने वाली मूवी लुका छुपी की शूटिंग से है।फ़िल्म की शूटिंग मध्यप्रदेश के इंदौर (indore) में चल रही है, जवाहर मार्क में एक हिस्से के शूट से सारा और विक्की की फ़ोटो वायरल हो गई है, जिसमें दोनों एक बाइक राइडिंग में निकले हुए है। वायरल फ़ोटो में सारा (sara ali khan ) साड़ी मे नज़र आ रही है। सारा का लुक टीज़र लुक से मेल खाता नज़र आ रहा था वही विक्की कौशल ब्लू टी शर्ट में स्पेलेंडर चलाते नजर आ रहे है।
बॉक्स ऑफिस में धूम मचाने के लिए रणवीर सिंह, दीपिका स्टारर “83” हैं तैयार
विक्की और सारा(sara ali khan ) अली को देखने के लिए रोड के दोनों किनारों में भीड़ जमा हो गई, भीड़ अपने चेहते कलाकारों की झलक पाने और उनकी एक पिक्चर अपने कैमरों में कैद करने के लिए जदोजहद करते नजर आए।
अतरंगी की सफलता के लिए महाकाल के द्वार में सारा अली खान, इंट्राग्राम हैंडल में फ़ोटो की शेयर
बता दे कुछ दिनों से दोनों कलाकार मध्यप्रदेश के इंदौर(indore) के बाजारों और ऐतिहासिक लोकेशन में शूट कर रहे है इस दौरान दोनों कलाकर काफ़ी मस्ती के मूड़ में नजर आ रहे है। कुछ दिन पूर्व सारा(sara ali khan) अली खान उज्जैन के महाकाल मंदिर में दर्शन करने भी पहुँची थी। इसकी जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से उन्होंने स्वयं दिया था।