हनुमना |
मऊगंज।पुलिस अधीक्षक दिलीप सोनी ने हनुमना थाना का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान थाना परिसर में अभिलेखों, मालखाना, शस्त्रागार, रिकॉर्ड रूम, हवालात एवं विभिन्न शाखाओं की गहन जांच की गई। SP सोनी ने लंबित प्रकरणों, पेंडिंग प्रार्थना पत्रों और विवेचनाओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी अनिल काकडे समेत पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।
पुलिस अधीक्षक दिलीप सोनी ने हनुमना थाने का किया वार्षिक निरीक्षण, प्रशासनिक कार्यप्रणाली की दक्षता का आकलन
मऊगंज। मऊगंज जिले के पुलिस अधीक्षक श्री दिलीप सोनी ने हनुमना थाना पहुंचकर वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाने के विभिन्न विभागों और शाखाओं का गहन अवलोकन करते हुए पुलिस विभाग के कार्यों की दक्षता और क्षेत्र में कानून व्यवस्था की स्थिति का मूल्यांकन किया।
निरीक्षण के दौरान SP ने रिकॉर्ड रूम, हवालात, शस्त्रागार, मालखाना, महिला हेल्प डेस्क, आगंतुक कक्ष, कंप्यूटर कक्ष, विवेचना कक्ष सहित थाने के सभी महत्वपूर्ण हिस्सों का जायजा लिया। साथ ही, अपराध रजिस्टर, अपराध शाखा डायरी, यातायात रजिस्टर, रोजनामचा, एमटी शाखा, रेडियो शाखा समेत समस्त दस्तावेजों व अभिलेखों की जांच की गई।
पुलिस अधीक्षक ने लंबित प्रकरणों एवं प्राप्त शिकायतों की स्थिति पर विशेष ध्यान देते हुए सभी शाखाओं को रजिस्टरों एवं दस्तावेजों के सुव्यवस्थित रख-रखाव के निर्देश दिए। उन्होंने लंबित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण हेतु भी सख्त हिदायत दी।
निरीक्षण के समय थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल काकडे, स्टोनो व पुलिस स्टाफ उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था एवं दस्तावेजों की नियमितता की भी सराहना की गई।